आध्यात्मिक जिज्ञासुओ, साधको, अन्वेशाको के लिए श्री साई ब्रह्म अनुसन्धान समिति की स्थापना की है | जिसके अंतर्गत व्यस्को के लिए विभिन्न प्रकार की साधनाओ का समावेश है | प्रत्येक साधक की प्रकृति एवं पूर्व जन्म की की तय्यारी के अनुसार पूज्य बाबा जी साधको को विभिन्न साधना की दीक्षा व मार्गदर्शन देते है | विश्व के प्रत्येक हिस्से में इसी समिति की इकैयो के अंतर्गत संस्था के सारे विभाग कार्य करते है |
ब्रह्म अनुसन्धान समिति
/